SBI MCLR Hike: SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, फिर महंगा हुआ कर्ज, बढ़ जाएगी होम लोन की EMI

SBI MCLR Hike: प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है. बैंक ने लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी कर दी है. अब बैंक से लोन लेना और लोन की किश्तें भरना महंगा पड़ेगा. 15 दिसंबर यानी आज शुक्रवार से ही नए रेट्स लागू हो चुके हैं. एसबीआई ने अपने अधिकतर टेन्योर पर 5 से 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है.

अब ये होगी MCLR रेट
अब एसबीआई की बेस लैंडिग रेट MCLR 8 से 8.85 फीसदी तक है। ओवरनाइट MCLR रेट 8 फीसदी पर ही है। SBI ने एक महीना और तीन महीना MCLR में 0.5 फीसदी की बढ़तरी की है। वहीं छह महीना, एक साल, 2 साल और तीन साल के MCLR पर 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। MCLR बढ़ने का सीधा असर आपके होम और कार लोन की EMI पर होता है। अब ये हैं रिवाइज MCLR दरें..

SBI होम लोन पर 31 दिसंबर 2023 तक दे रहा है ये ऑफर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) होम लोन पर 65 आधार अंक (BPS) यानी 0.65 फीसदी की छूट दे रहा है। यह छूट रेगुलर होम लोन एप्लिकेशन, रियायत नियमित गृह ऋण, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन सैलरी क्लास पर लागू है। कम दर पर होम लोन की ये छूट होम बायर्स को 31 दिसंबर 2023 तक मिलेगी। इसके अलावा बैंक कार लोन पर भी फेस्टिव ऑफर दे रहा है।

नीचे देखें रेट-

Tenor Existing MCLR (In %) Revised MCLR (In %)
Over night 8.00 8.00
One Month 8.15 8.20
Three Month 8.15 8.20
Six Month 8.45 8.55
One Year 8.55 8.65
Two Years 8.65 8.75
Three Years 8.75 8.85

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *